अमिताभ बच्चन ने मां के जन्मदिन पर लगाया गुलमोहर का पेड़, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उन्होंने अपनी मां के नाम से एक गुलमोहर का पेड़ अपने बंगले में लगाया है। बिग बी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने बताया कि 44 साल पहले उन्होंने अपने घर प्रतीक्षा में गुलमोहर का पेड़ लगाया था, जो तूफान के चलते गिर गया था।
अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता की कुछ पंक्तियां भी शेयर की है। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लिखा-‘जो बसे हैं वे उजड़ते हैं, प्रकृति के जड़ नियम से, पर किसी उजड़े हुए को, फिर से बसाना कब मना है?’इसके साथ ही अमिताभ ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों का जिक्र किया है। अमिताभ ने लिखा-‘1976 में जब हमने अपना पहला घर प्रतिक्षा खरीदा तो मैंने एक गुलमोहर का पौधा लगाया था, लेकिन हाल ही में आए तूफान ने इस पेड़ को गिरा दिया। अपनी मां के जन्मदिन पर 12 अगस्त को मैंने एक बार फिर उसी जगह पर अपनी मां के नाम का गुलमोहर लगाया है।’
सोशल मीडिया पर अमिताभ का यह पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में अमिताभ बच्चन कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे हैं। अमिताभ के अलावा बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या भी कोरोना से जंग जीत चुकी हैं। लाखों दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन की कई फिल्में कतार में है, जिसमें झुंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र आदि शामिल हैं।