अमिताभ बच्चन विशेष सावधानी के साथ कर रहे हैं केबीसी 12 की शूटिंग, शेयर की तस्वीरें

0

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन जुलाई महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां लगभग 20 दिनों के लंबे इलाज के बाद अगस्त माह की शुरुआत में घर लौटे थे। वहीं अब अमिताभ बच्चन ने कोरोना काल में ही केबीसी 12 की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
शूटिंग के दौरान बिग बी विशेष सावधानी बरत रहे हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर सेट से कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है। अमिताभ बच्चन ने लिखा-‘काम का दौर फिर से शुरू हो गया। केबीसी 12 के लिए तैयारियां जारी हैं। सुरक्षा, देखभाल और सावधानियां सभी सही जगह पर है। दुनिया एक अलग जगह बन गई है। विश्व एक साथ बदल गया है।’
इन तस्वीरों में अमिताभ ब्लैक कलर की हुडी और ब्लैक ट्राउजर में केबीसी के सेट पर एंट्री करते हैं। यहां तक कि सेट पर चलने के लिए भी निशान बनाए गए हैं। वहीं अपनी दूसरी तस्वीरों में अमिताभ कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में अमिताभ बच्चन केवल कंप्यूटर स्क्रीन के सामने ही बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ की ये तस्वीरें वायरल हो रही है। वहीं फैंस अमिताभ की इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन जल्द ही रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी आगामी फिल्मों में झुंड और ब्रह्मास्त्र भी शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *