अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

0

अमिताभ के बाद अभिषेक ने भी बताया, वे भी कोरोना पॉजिटिव हैं



नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 77 वर्षीय दिग्गज अभिनेता ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। रात 10.52 बजे अमिताभ बच्चन ने अपने कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की और उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में जितने भी लोग पिछले 10 दिन में आए हैं, सभी अपना टेस्ट जरूर करा लें।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन शनिवार रात ट्वीट किया-‘मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं, अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।  अस्पताल ने अधिकारियों को सूचित किया है, परिवार के अन्य सदस्यों और कर्मचारियों का टेस्ट किया गया है, रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। पिछले 10 दिनों में मेरे  संपर्क में आए सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे कृपया सभी अपना टेस्ट जरूर करा लें।’
नानावती अस्पताल मुंबई के विले पार्ले में स्थित है, जो शहर के जुहू इलाके में अभिनेता के निवास के करीब है। वहीं अमिताभ बच्चन के फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।  शूजित सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आए हैं। पहले यह फिल्‍म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में कोरोना महामारी की वजह से इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *