दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं अमित शाह, तृणमूल में बड़ी टूट के आसार

0

कोलकाता, 18 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह शुक्रवार शाम दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। शनिवार को वह पूर्व मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच शाह के बंगाल दौरे को लेकर ममता सरकार पर खतरा मंडराता जा रहा है।
खबर है कि राज्य के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर में अमित शाह के मंच पर भाजपा की सदस्यता लेंगे। दावा किया जा रहा है कि उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के करीबन 72 विधायक भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो विधानसभा में ममता सरकार अल्पमत में आ जाएगी और विश्वास मत हासिल करना मुश्किल होगा। इसके अलावा शुभेंदु के करीबी नेता कनिष्क पांडा ने दावा किया है कि करीब 72 विधायकों के अलावा कम से कम 10 से 12 तृणमूल सांसद और 5 से अधिक तृणमूल जिलाध्यक्ष भाजपा की सदस्यता लेंगे। यह ममता सरकार के लिए खतरे की घंटी है।
हालात को समझते हुए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार शाम को ही अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं की आपातकालीन बैठक बुलाई है। इधर अमित शाह की सभा की तैयारियां जोरों पर हैं। उनकी सुरक्षा में तैनात रहने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने राज्य पुलिस के साथ में पूर्व मेदिनीपुर में जनसभा स्थल का जायजा लिया है और सुरक्षा तैयारियों को परखा है।  शाह की जनसभा के आसपास राज्य पुलिस पर कम भरोसा कर केंद्रीय बलों की तैनाती अधिक संख्या में की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *