विजयी होगी भाजपा पश्चिम बंगाल में, बनाएगी सरकार : अमित शाह
नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में विजयी रहेगी और कल हुए प्रथम चरण के मतदान में पार्टी राज्य की 30 में से 26 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
अमित शाह ने रविवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता की और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदान में 30 सीटों से भाजपा को 26 सीटें मिलेंगी। वहीं असम में प्रथम चरण की 47 सीटों में से पार्टी को 37 सीटें मिलने की उम्मीद है। उन्होंने दोनों राज्यों विशेषकर नंदीग्राम की जनता का धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं।
शाह ने कहा, “मैं मानता हूं कि बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी। भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है।”
शाह ने कहा कि कम्युनिस्टों को हरा कर सत्ता में आई ममता बनर्जी की सरकार भी राज्य में खासा बदलाव नहीं ला पायी है। बंगाल में निराशा और हताशा का महौल बरकरार है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र और असम में भाजपा सरकार होने से राज्य को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और राज्य में भाजपा सरकार ने मिलकर असम का अभूतपूर्व विकास किया है। इसे बड़ा जनसमर्थन भी मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के तहत असम की 47 और पश्चिम बंगाल की 30 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। इसमें पश्चिम बंगाल में 84 और असम में 72 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है।
भाजपा नेता ने इस बात का उल्लेख किया है कि प्रथम चरण के मतदान में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिली। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने के लिए शाह ने चुनाव आयोग का धन्यवाद दिया।
शाह ने कहा, “मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं कि बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है। ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बिना किसी की मृत्यु के, बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है।”