विधानसभा चुनाव तक हर माह पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे शाह

0

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता  पार्टी (भाजपा) ने सूबे में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नए वर्ष में नियमित अंतराल पर राज्य का दौरा करेंगे। शाह जनवरी माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए शाह हर माह एक सप्ताह तक सूबे का दौरा करेंगे। वह फरवरी से हर माह सप्ताह भर के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक  जनवरी माह में शाह के पश्चिम बंगाल दौरे के लिए दो तारीखें संभावित हैं। वह 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती अथवा 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के आसपास राज्य के दौरे पर जा सकते हैं। शाह का कार्यालय इन दोनों तारीखों में से किसी एक को अंतिम रूप देने में जुटा है।

राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता से जब शाह की अगली यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ’20 जनवरी के बाद की संभावना है।’ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राज्य सरकार पर शाह की यात्रा और उनकी उपस्थिति के कारण दबाव बढ़ेगा।

शाह हाल ही में पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सूबे में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और उनकी हत्या को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला था।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में 200 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय कर रखा है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *