बंगाल का धरतीपुत्र ही होगा अगला मुख्यमंत्री: अमित शाह

0

कोलकाता, 20 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा नेताओं को टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाहरी कह जाने पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बंगाल का धरतीपुत्र ही अगला यहां का मुख्यमंत्री होगा। शाह आज अपने दो दिवसीय बंगाल के दौरे के समापन से पूर्व बोलपुर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेताओं को बाहरी कहे जाने पर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने ममता से सवाल किया- “ममता आप खुद कांग्रेस में थीं। जब आप कांग्रेस में थीं, इंदिराजी यहां आती थीं, तो क्या कहती थीं? वह बंगाल की अंदरुनी राजनीति में दखलदांजी था क्या? दिलीप दा, स्वपन दा, शमिक दा क्या ये बंगाल के नहीं हैं? यह बंगाल की जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश है। ऐसा लगता है कि उनकी मेमोरी लॉस हो गई है। क्या वह राष्ट्रीय दल की इसी तरह की परिकल्पना चाहती हैं कि एक राज्य का व्यक्ति दूसरे राज्य में नहीं जाए? बंगाल के लोग इतना कंजरवेटिव सोच को स्वीकार नहीं करेंगे। बंगाल खुली सोच का है, वह संकीर्ण सोच का राज्य नहीं।”
अमित शाह ने कहा, “मैं कहां से आता हूं और कैसे दिखता हूं? मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मेरे अध्यक्ष और कार्यकर्ता पर हमला होगा, ऐसे में बंगाल के कार्यकर्ता एक इंच पीछे हटने वाले नहीं है। हम एक अच्छे शासन देने का वादा बंगाल की जनता से करते हैं।”
अमित शाह ने कहा कि बंगाल का धरतीपुत्र ही बंगाल का मुख्यमंत्री होगा। बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और वह भी बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सभी के भतीजे राजनीति में नहीं हैं। लीडरशिप के एप्रंच हैं। भाजपा की संस्कृति में परिवारवाद, भ्रष्टाचार या तोलबाजी करने की संस्कृति नहीं है।”
अमित शाह ने साफ कहा कि यह उनका अंतिम दौरा नहीं है, जो बात करूंगा, ठोंक कर बात करूंगा। हर पार्टी को चुनाव प्रचार का अधिकार है। ऐसा कुछ भी नहीं किया, जो संघीय ढांचे के विपरीत हो और लोकतंत्र की भावना के अनुरूप हो। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल का विकल्प कम्युनिस्ट नहीं हैं। बंगाल के लोगों ने 35 सालों तक वाममोर्चा को मौका दिया, कांग्रेस को भी मौका दे चुके हैं और अब ममता के कुशासन को भी देख चुके हैं। एक बार भाजपा को मौका दिया जाए। हम “सोनार बांग्ला” बनाएंगे। अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी का भतीजा राज्यभर से वसूली के कारोबार में लिप्त है। इस संस्कृति से हम बंगाल को मुक्त कराएंगे।
उल्लेखनीय है कि अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रति माह बंगाल का दौरा करने की घोषणा की है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *