अमित शाह ने आंतरिक सुरक्षा पर की उच्चस्तरीय बैठक

0

गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक में अपने मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी उच्चस्तरीय बैठक की। इस उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहे।



नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक में अपने मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी उच्चस्तरीय बैठक की। इस उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहे।

बैठक में गृह सचिव राजीव गौबा और इंटेलिजेंस ब्यूरो(आईबी) के प्रमुख राजीव जैन उपस्थित रहे। इससे पहले शाह ने गुरुवार को भी बैठक की थी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा शामिल हुए थे। हाल ही में गृहमंत्री का पदभार संभालने वाले अमित शाह के एजेंडा में कश्मीर सबसे ऊपर हैं।

चार जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *