अमित शाह स्वस्थ, एम्स से जल्द होंगे डिस्चार्ज
नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूरी तरह से स्वास्थ हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। शनिवार को एम्स ने यह जानकारी दी।
एम्स ने बयान जारी कर कहा, ‘गृहमंत्री अमित शाह ठीक हो चुके हैं और जल्द ही दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज किए जाने वाले हैं।’ गौरतलब है कि कोरोना से ठीक होने के बाद तबीयत बिगड़ने पर 18 अगस्त को अमित शाह को एम्स में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले वे 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चला था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वे घर वापस आये थे । लेकिन थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उस समय एम्स से जारी एक बयान में कहा गया था कि उन्हें 3 दिनों से बदन दर्द की शिकायत थी और थकान भी महसूस हो रही थी। अब एम्स ने शनिवार को बयान जारी कर उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी और इस बारे में अनायास हो रही को खारिज कर दिया।