छत्तीसगढ़: अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द, नामांकन भी निरस्त
रायपुर/पेंड्रा, 17 अक्टूबर (हि.स.)। मरवाही उप चुनाव से पहले अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त हो गया और अब उच्च स्तरीय छानबीन समिति की रिपोर्ट पर उनका नामांकन भी निरस्त कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि छानबीन समिति ने अपनी जांच में अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र गलत पाया है। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की गई थी और आज शनिवार को उसी रिपोर्ट के आधार पर अमित जोगी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। समिति ने अमित जोगी को कंवर जाति का नहीं माना है। इससे पहले अजित जोगी का भी जाति प्रमाण पत्र निरस्त हो चुका है। उनके पास आदिवासी होने का वैध दस्तावेज नहीं है।
जेसीसी प्रवक्ता भगवानु नायक ने बताया कि हमें इस बात का पहले ही अंदेशा था कि अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। अब ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र पर क्या फैसला आता है। उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।