लापता अमेरिकी सब मैरीन 75 साल बाद मिली 

0

यूएसएस ग्रेबैक और इसके अस्सी सदस्यीय चालक दल के सदस्य सन 1944 में लापता हो गई थी।



लॉस एंजेल्स, 12 नवम्बर (हि.स.)। द्वितीय विश्व युद्ध में लापता अमेरिकी सब मैरीन  75 साल  बाद ईस्ट चाइना सागर में 1400 फीट गहरे सागर में मिली है। यूएसएस ग्रेबैक और इसके अस्सी सदस्यीय चालक दल के सदस्य सन 1944 में लापता हो गई थी। बताया जाता है कि इस पर जापानी लड़ाकू विमान ने हमला किया था।

ईस्ट चाइना सागर में इस सब मैरीन की तलाश और खोज का काम बरसों चला। इस संदर्भ में पहले मिलिट्री दस्तावेजों को खंगाला गया। उनकी मदद से जापान के ओकिनावा समुद्र तट के नीचे गहरे सागर में खोज निकाला गया। इस सब मैरीन के चालक दल के सभी अस्सी सदस्यों के परिवारजनों को यह सूचना दे दी गई है। ‘द लॉस्ट 52 प्रोजेक्ट’ ने द्वितीय विश्व युद्ध की सब मैरीन को खोज निकालने का बीड़ा उठाया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *