दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सैनिक कोरोना वायरस की चपेट में
लॉस एंजेलिस, 26 फ़रवरी (हि.स.)। अमेरिका के एक 23 वर्षीय सैनिक कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। मंगलवार को बताया गया कि दक्षिण कोरिया में दाएगू मिलिट्री बेस पर यह सैनिक सेवारत था। इस स्थान पर अनेक कोरियाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह पहला ऐसा मामला है, जो दक्षिण कोरिया में सेवारत अमेरिकी सैन्य टुकड़ी में पाया गया है। अमेरिका के 28,500 सैनिक दक्षिण कोरिया में हैं।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रियों ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के चलते दोनों देशों की सेनाओं का युद्धाभ्यास किया जाना एक जोखिम है। यह अभ्यास वर्ष भर चलता रहता है।
दक्षिण कोरिया में सेवारत अमेरिकी जवानों के बारे में पता लगाया जा रहा है कि क्या और भी ऐसे जवान हैं जो कोरोना वायरस कोविड -19 से संक्रमित हैं। अमेरिकी कमान अपने सभी जवानों को कोविड-19 से बचाव के लिए सभी अपेक्षित क़दम उठाने में लगी है। कैलिफ़ोर्निया के उत्तर में सन फ़्रांसिस्को में कोरोना वायरस के मद्देनज़र एमेर्जेंसी लगा दी गई है।