कोरोना वायरस से अमेरिका  में मचा कोहराम, अखबार में छपा 11 पन्नों का शोक संदेश

0

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक 20 हजार 71 लोगों की मौत हो चुकी है । इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका बन गया है अमेरिका में स्थिति कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वहां मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि एक अखबार में सिर्फ 11 पेज पर श्रद्धांजलि और शोक संदेश छाप  कर कोरोना  वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी है।
अमेरिकी पत्रकार जूलियो रिकार्डो वरेला ने अपने ट्वीटर अकाउंट में उस अखबार की एक तस्वीर शेयर कर लिखा – यह काफी दुखद है, लोग अपना ख्याल रखे, जितना हो सके घर में रहे और सोशल  डिस्टन्सिंग का पालन करे।  अमेरिकी पत्रकार ने बोस्टन ग्लोब अखबार में ओबट्यूरी सेक्शन का एक वीडियो भी शेयर किया है। वरेला ने ट्वीट थ्रेड में साफ किया है कि सभी मौतें कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुईं, लेकिन अधिकांश लोगों की मौत का कारण यह वायरस ही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *