वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए अपनी सीमाएं खोलेगा अमेरिका

0

वॉशिंगटन, 13 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका ने पूरी तरह से वैक्सीनेटिड लोगों के लिए अपनी सीमाओं को 19 महीनों के बाद खोलने का निर्णय लिया है। यह सीमाएं नवम्बर से खोल दी जाएंगी। कोरोना के कारण बाहरी लोगों का देश में आना बंद कर दिया गया था।

जब इन सीमाओं को बंद किया गया था, उस समय कनाडा और मेक्सिको के बीच वाहन, रेल और नौका यात्रा को भी व्यापार जैसी आवश्यक सेवा तक सीमित कर दिया था।

बुधवार को घोषित किए गए नए नियमों के अनुसार, अब वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके विदेशी यात्रियों के लिए नवम्बर की शुरुआत से अमेरिका में आने की इजाजत दे दी गई है। साथ ही अब अमेरिका में हवाई यात्रा के लिए प्रतिबंधों में इसी तरह की ढील दी जाएगी। जनवरी महीने से ट्रक चालकों को भी अमेरिका में प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन की जरूरत होगी। हालांकि अमेरिका में अभी तक ट्रक चालकों को बिना वैक्सीन लिए भी आने की अनुमति थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *