वाशिंगटन, 19 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी है कि अगर हांग कांग में प्रदर्शनकारियों पर तियानमेन स्क्वायर जैसी कार्रवाई हुई तो इससे दोनों देशों के व्यापार संबंधों पर असर पड़ेगा।
विदित हो कि रविवार को हांगकांग के विक्टोरिया पार्क में लाखों प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बारिश के बावजूद लाखों प्रदर्शनकारी जुटे रहे। बीजिंग प्रशासन की गंभीर चेतावनियों के बाद भी प्रदर्शनकारी अड़े रहे और प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े पहने हुए थे। इतनी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए कि विक्टोरिया पार्क भर गया और इसके कारण सड़कें भी बाधित हो गईं। प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे प्रदर्शनकारियों से सबवे और रेलवे स्टेशन भर गए जिसके बाद उन्हें बंद करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि यह विरोध प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ हो रहा है जिसे हांग कांग सरकार ने निलंबित कर दिया है।