अमेरिका और तालिबान के बीच आज होंगे शांति समझौते पर हस्ताक्षर

0

दोहा, 29 फरवरी (हि.स.)। कतर और तालिबान के बीच शनिवार को दोहा में आयोजित शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस समझौते को लेकर अफगानिस्तान आशावादी है।

इसमें ये भी देखा जाएगा कि क्या दोनों देश अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को हटाने पर सहमति जताते हैं। अमेरिका के राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगान के लोगों से आग्रह किया है कि नए अवसर को भविष्य के लिए अपना लेगें और इस समझौते से 18 साल के विवाद के अंत होने की संभावना है।

उन्होंने तहा कि अगर तालिबान और अफगान की सरकार अपनी वचनबद्धता पर खरा उतारता है तो इससे हमे अफगानिस्तान में हो रहे युद्ध को शांत करने के लिए एक सशक्त मार्ग मिलेगा और हम अपने सैनिकों को वापस बुला सकेंगे।

उन्होंने अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के भेजा है और मार्क एस्पर काबुल सरकार के साथ संयुक्त घोषणा पत्र जारी करेंगे।

इस समझौते से काबुल सरकार और तालिबान के बीच बातचीत होने की उम्मीद है और अगर यह सफल ही तो अफगान में युद्ध का अंत हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि विशेषज्ञों के मानना है कि यह समझौता होने से अफागनिस्तान में शांति के युग की शुरुआत नहीं होगी। इस समारोह में 26 देशों के प्रतिनिधी भाग ले रहे हैं जिनमें  पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी शामिल हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *