लॉस एंजेल्स 27 फ़रवरी (हिस): अमेरिका कैलिफ़ोर्निया में सान फ़्रांसिस्को के बाद बुद्धवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए ओरेंज काउंटी में स्टेट आफ इमरजेंसी लगा दी गई है। यह इमरजेंसी काउंटी सुपरवाइज़र चेयर माइकल सटीली ने लगाई है, ताकि लोग सतर्क रहें। हालाँकि ओरेंज काउंटी में अभी तक कोरोना वायरस से कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं है। उधर न्यूर्क में मेयर बिल डे ब्लासियों ने शहर में किसी अनहोनी से निपटने के लिए अस्पतालों में 1200 बिस्तरों की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा चीन, हांगकांग, ईरान, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और थाईलैंड से आने वाली सभी उड़ानों पर नज़र रखने को कहा गया है। हैंड सैनिटाइज़र स्टेशन की तादाद बढ़ा दी गई है। डेढ़ लाख अतिरिक्त मास्क रखने के आदेश दिए गए हैं।
इस बीच लॉस एंजेल्स एयरपोर्ट, उसके सभी टायलेट, टायलेट के बाहर की दीवारें, फ़र्श और रेलिंग आदि को संक्रमण से बचाने के लिए सफ़ाई, धुलाई के काम शुरू कर दिए गए हैं। इसके लिए एयरपोर्ट पर जगह जगह सौ स्थानों पर हैंड सैनिटाइज़र रखे गए हैं।
अमेरिकी हेल्थ कर्मियों की ओर से एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की औचक निरीक्षण के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं।