बर्नी सैंडर्स और जोई बिडेन के बीच मुक़ाबला रोचक दौर में पहुंचा

0

लॉस एंजेलिस, 03 मार्च (हि.स.)।कैलिफ़ोर्निया और टेक्सास सहित अमेरिका के चौदह राज्यों में मंगलवार को होने वाला ‘सुपर ट्यूज़डे’ प्राइमरी मतदान संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों  के लिए रोचक दौर में पहुंच गया है। रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विरुद्ध राष्ट्रपति चुनाव-2020 में  डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए चार  सम्भावित उम्मीदवारों में अभी तक समाजवादी बर्नी सैंडर्स बढ़त बनाए हुए हैं।  सोमवार की सायं शार्लेट (नार्थ  कैरोलाइना) में रिपब्लिकन मतदाताओं ने ट्रम्प को दूसरी पारी में विजयी बनाए जाने का वादा किया। इस अवसर पर नार्थ कैरोलाइना सिनेटर टाम  मौजूद थे। ट्रम्प ने कहा कि अब्राहम लिंकन के बाद उनके कार्यकाल में मिलिट्री हो अथवा  आर्थिक विकास या रोज़गार अमेरिका का नाम रोशन हुआ है।

प्रारंभिक चरण के चार राज्यों-आयोवा, न्यू हैंप्शायर, नवेडा और साउथ कैलिफ़ोर्निया में दांव पर लगे 155 प्रतिनिधि मतों मे से बर्नी ने न्यू हैंप्शायर और नवेडा प्राइमरी जीते हैं तो साउथ कैरोलाइना में अश्वेत मतों से जोई बिडेन को मिली जीत ने उन्हें अधिकृत उम्मीदवारी में बने रहने की संजीवनी दी है। इस अधिकृत उम्मीदवारी के लिए सुपर ट्यूज डे मतदान से पूर्व सोमवार की रात डलस में राष्ट्रपति दौड़ में शामिल दो डेमोक्रेट उम्मीदवारों  आयोवा प्राइमरी में विजेता पेटे बूटिगेग और मिनिसोटा से सिनेटर एमी क्लोबूचर ने दौड़ से बाहर आ कर पूर्व उपराष्ट्रपति जोई बिडेन का समर्थन घोषित किया है। इस से बर्नी और जोई बिडेन के बीच मुक़ाबला रोचक हो गया है।

कैलिफ़ोनिया सुपर ट्यूज डे प्राइमरी में सर्वाधिक 416 प्रतिनिधियों पर  डेमोक्रेटिक समाजवादी नेता बर्नी सैंडर्स की निगाहे लगी हुई हैं । सुपर ट्यूज डे में कैलफ़ोरनिया के अलावा टेकसास भी एक बड़ा राज्य है, जहाँ भारतीय अमेरिकी मतों के अलावा एशियाई, लेटिनो और अफ़्रीकी अमेरिकी मतदाताओं की भरमार है। कहा जा रहा है कि जो इन दोनों राज्यों में अधिकाधिक प्रतिनिधि मत हासिल कर लेगा, उसके अधिकृत उम्मीदवार बनने की आशाएँ अधिक होंगी। इन चौदह राज्यों में  सुपर ट्यूज डे में 1357 प्रतिनिधि मत दाँव पर हैं। अभी तक चार राज्यों में प्राइमरी में 155 प्रतिनिधि मतों का ही फ़ैसला हुआ है।अमेरिका के कुल पच्चास राज्यों में से शेष राज्यों की प्राइमरी मतदान जुलाई से पूर्व सम्पन्न होंगे।
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार का  निर्णय अगली जुलाई में डेमोक्रेटिक सम्मेलन में होगा। इस सम्मेलन में मौजूदा संभावित प्रतिस्पर्धियों में सब से अधिक १९९० प्रतिनिधि मत  बटौरने वाले को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। अभी तक संभावित उम्मीदवारों में  अग्रणी बर्नी सैंडर्स के अलावा जोई बिडेन, न्यू यॉर्क के पूर्व मेयर और अरबपति माइकल ब्लूमबर्ग,  मैसाचुटेस से एलिज़ाबेथ वारेन प्रमुख दावेदारों में हैं।
78 वर्षीय बर्नी सैंडर्स ने  हैंप्शायर और नवेडा प्राइमरी में जीत के बाद आयोवा में कड़े मुक़ाबले में दूसरे स्थान पर रहने के साथ खासे प्रतिनिधि मत अर्जित किए हैं। बर्नी उच्च शिक्षा में स्टूडेंट्स पर डेढ़ खरब डालर माफ़ करने और मेडी केयर सुविधाएँ निशुल्क किए जाने के वादों को ले कर युवाओं में बड़े लोकप्रिय हैं। ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका एक पूँजीवादी देश है। वह समाजवादी को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता।ब्लूमबर्ग ने भी कहा है कि बर्नी सैंडर्स की तरह देश में निशुल्क सुविधाएँ दी जाती रहीं, तो एक दिन देश ऋण के नीचे दब जाएगा। अभी अमेरिका 22 खरब डालर के ऋण के दबाव में है। बर्नी सैंडर्स के प्रतिद्वंद्वी मध्य मार्गी  जोई बिडेन के लिए नवेडा के पूर्व सिनेटर और टेकसास में ख़ासी दख़ल रखने वाले डेमोक्रेट नेता हैरी रीड ने साथ देने की घोषणा की है। जोई बिडेन ने साउथ कैरोलाइना में अश्वेत मतों के बाल पर जीत दर्ज कर देश को संदेश दिया है कि समाजवादी नेता बर्नी सैंडर्स को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।
माइकल ब्लूमबर्ग एकमात्र ऐसे अरबपति इस दौड़ में शामिल हैं, जो सुपर ट्यूज डे के प्राइमरी मतदान के लिए अख़बारों, टीवी  और सोशल मीडिया पर पच्चास करोड़ डालर व्यय कर चुके हैं, जो सभी उम्मीदवारों की ओर से ख़र्च राशि से भी अधिक है। माइकल ब्लूमबर्ग जन्म से यहूदी हैं और 56 अरब डालर से अमेरिका में नौवें नंबर के धन कुबेर हैं।
ट्यूज़ डे मतदान से पूर्व सोमवार को दो अलग-अलग पोल एक्ज़िट में बर्नी सैंडर्स को जोई बिडेन से आगे दिखाया गया है। अमेरिकी दैनिक ‘यू एस टू  डे’  और सकोल्फ यूनिवर्सिटी की ओर से कराए गए पोल में बर्नी सैंडर्स 35 प्रतिशत, जोई बिडेन 22 प्रतिशत और माइकल ब्लूमबर्ग 16 प्रतिशत वोट दिए गए हैं। यहां एलिज़ाबेथ वारेन को चौथा स्थान दिया गया है। इसके ठीक विपरीत बोस्टन से प्रकाशित दैनिक ‘ग्लोब’ और सकोल्फ यूनिवर्सिटी ने बर्नी सैंडर्स 24 प्रतिशत और एलिज़ाबेथ वारेन को  22 प्रतिशत और  जोई बिडेन को तीसरे स्थान पर दिखाया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *