कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अमेरिका में बड़ी तैयारी

0

कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,700 पहुंची,  80 हज़ार संक्रमित ईरान में कोरोना वायरस से 15 और कोरिया में 9 मरे  



लॉस एंजेलिस,26 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका में श्वास रोग विशेषज्ञ माइकल टी आस्टर्होम ने कहा है कि कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुकी है। इस से बचाव के लिए रोकथाम की जा सकती है, फ़िलहाल इस से निपट पाना एक दुष्कर चुनौती साबित हो रही है। अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट, दोनों ही कोरोना वायरस को ले कर चिंतित है और ट्रम्प प्रशासन की ओर से इस वायरस की रोकथाम के लिए ढाई अरब डालर पर सहमति देने पर उत्सुक हैं।

नेशनल सेंटर फ़ॉर कम्यूनिकेशन एंड रेसपीरेटरी डिज़ीज की निदेशक डॉक्टर नैंसी मेससोन्नीर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में लोगों का आह्वान किया है कि अमेरिका में इस वायरस के प्रवेश पर लोगों को मिलजुल कर अंकुश लगाने की ज़रूरत है। अमेरिका में तीस करोड़ मास्क की व्यवस्था की गई है, जबकि सामान्यताया बीस दवाओं में एसपरीन, इयुबरुफ़ेंन तथा पेंसिलिन की भरपूर व्यवस्था पर ज़ोर दिया गया है। अमेरिका के 57 संक्रमित लोगों में 49 संक्रमित जापान में योकाहामा बंदरगाह पर खड़े डायमंड प्रिंस क्रूज पर सवार हैं। इस क्रूज पर सवार संक्रमित लोगों में चार की  मृत्यु हो चुकी है।

विश्व में 37 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इससे मंगलवार तक क़रीब 2,700 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 80 हज़ार लोग संक्रमित हैं ।

चीन से बाहर दक्षिण कोरिया  में सर्वाधिक  (977) जापान (691 ) संक्रमित हैं। लेकिन चीन से बाहर कोरोना वायरस से सर्वाधिक 15 लोग ईरान में मरे हैं।ईरान के डिप्टी हेल्थ मिनिस्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनके बचने की काम उम्मीदें बताई जा रही हैं। इराक़ ने ईरान से आवागमन के सभी साधनों पर रोक लगा दी है। ईरान और युनाइटेड अरब अमीरात के बीच तेहरान उड़ानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है तो अन्य क्षेत्रों से आने जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। दक्षिण कोरिया में नौ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राष्ट्रपति मून जाईं इन ने कहा है कि यह  वायरस ड़ेगू उपनगर से देश में फैल रहा है, जो चिंताजनक है।

जानकार बताते है कि पिछले महीने ईरान और इराक़ की शिया मस्जिदों में ज़ियारत करने पहुंचे आस पास के लाखों लोगों के बीच वायरस ने एक दर्जन मुस्लिम देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। यह वायरस इराक़, बहरीन, कुवैत, संयुक्त राज्य अमीरात आदि देशों में अपने पांव पसार चुका है।

कोरोना वायरस के उद्गम स्थल चीन के वुहान महानगर में लोगों को घरों में बंद कर इस के फैलने की गति को ज़रूर धीमा किया जा सका है। डब्ल्यूएचओ ने  कहा है कि पिछले महीने प्रतिदिन दो हज़ार नए मामले सामने आ रहे थे, अब गति धीमी पड़ने से प्रतिदिन क़रीब पांच सौ नए मामले आ रहे हैं। कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *