न्यूयॉर्क के गर्वनर कुओमो ने यौन उत्पीड़न के आरोप साबित होने पर दिया इस्तीफा
न्यूयॉर्क, 11 अगस्त (हि.स.)। यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपित न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्रयू कुओमो को बढ़ते कानूनी दबाव और राष्ट्रपति के कहने पर आखिरकार अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। जांच में पाया गया कि उन्होंने 11 महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कुओमो अमेरिका में सबसे प्रमुख राजनेताओं में से एक हैं।
एक डेमोक्रेट नेता के रूप में कुओमो वर्ष 2011 से चौथे सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यूयॉर्क के गवर्नर के रूप में कार्य कर रहे थे। न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स द्वारा पांच महीने की स्वतंत्र जांच के परिणाम जारी करने के एक सप्ताह बाद घोषणा की, जिसमें निष्कर्ष में कहा गया कि कुओमो यौन उत्पीड़न में लिप्त थे, उन्होंने अमेरिका के कानून का उल्लंघन किया है।
63 वर्षीय कुओमो ने अपने 20 मिनट के टेलीविज़न संबोधन में कहा कि उनका इस्तीफा 14 दिनों में प्रभावी होगा। कुओमो ने एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। जांच की 168-पृष्ठों वाली रिपोर्ट में दिए विवरण के अनुसार कुओमो ने वर्तमान और पूर्व सरकारी कर्मचारियों सहित महिलाओं को टटोला चूमा, संबंध बनाये। वहीं एक औरत ने यौन दुराचार का आरोप लगाते हुए जवाबी कार्रवाई की।
पश्चिमी न्यूयॉर्क के 62 वर्षीय डेमोक्रेट, लेफ्टिनेंट गवर्नर कैथी होचुल कार्यभार संभालेंगे।