अमेरिका-मेक्सिको के बीच आव्रजन समस्या पर समझौता.

0

लॉस एंजेल्स, 08 जून (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आव्रजन समस्या को लेकर अमेरिकी प्रस्ताव पर मेक्सिको के साथ लिखित समझौते के बाद सोमवार से आयातित उत्पादों पर पांच प्रतिशत कर लगाए जाने के आदेश को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। मेक्सिको ने उच्च स्तरीय वार्ता के तीसरे दिन अमेरिका की सभी शर्तें स्वीकार कर ली हैं। ट्रम्प ने लिखित समझौते और मेक्सिकन उत्पादों को अनिश्चित काल के लिए टालने की ख़बर ट्विटर पर की। इस समझौते पर स्वीकृति की जानकारी स्वयं मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एडब्राड ने वाशिंगटन में वार्ता के बाद की। उन्होंने कहा कि सोमवार से ही राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड तैनात हो जाएंगे। आव्रजन समस्या पर दोनों देशों के बीच लगातार विचार विमर्श जारी रहेगा।
समझौते के पश्चात अमेरिकी विदेश विभाग और मेक्सिको के विदेश विभाग ने समझौते की जानकारी मीडिया में संयुक्त बयान के रूप में की। समझौते की शर्तों के अनुसार मेक्सिको की सीमा से अमेरिका में शरण लेने के इच्छुक सेंट्रल अमेरिका के मूलत: तीन देशों गवातेमाला, होंडूरस और मेक्सिको के आव्रजकों को पहले अपने निकटतम पड़ौसी देश के माध्यम से करनी होगी। इसके अलावा मेक्सिको ने सीमा सुरक्षा पर छह हज़ार से अधिक सैनिकों की तैनाती करने पर भी स्वीकृति दे दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *