अमेरिकी स्वाधीनता दिवस 4 जुलाई को, तैयांरियां पूरी
लॉस-एंजेल्स, 02 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका में स्वाधीनता दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह हर साल चार जुलाई को मनया जाता है। इस पहली बार वाशिंगटन डीसी में एम 1 अब्राम और एम 4 शरमन टैंक दिखाई देंगे। इसी के साथ अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमान आसमान में फ्लाई पास्ट करते नजर आएंगे।
पेंटागन ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी है। यह पहला मौका है, जब देश की जनता इस अवसर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का देश के नाम संबोधन भी सुनेंगी। एम 4 शरमन टैंकों का द्वितीय विश्व युद्ध में प्रयोग हुआ था। इस स्वाधीनता दिवस को ‘सेल्यूट टू अमेरिका’ नाम दिया गया है।
लड़ाकू विमानों में बी-2 स्टील्थ बम वर्षक और एफ-22 लड़ाकू विमान विशेष रूप से फ़्लाई पास्ट करेंगे। इस अवसर पर पहली बार राष्ट्रपति के एयर फोर्स वन की सुरक्षा में साथ उड़ान भरने वाले एफ -35 स्टील्थ विमान और वीसी-25 विमान भी फ्लाई पास्ट में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले दिनों ओवल ऑफिस में पेंटागन अधिकारियों से विचार-विमर्श के दौरान यह मंतव्य प्रकट किया था। उन्होंने ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि वह यह नहीं चाहते हैं कि टैंकों और सशस्त्र वाहनों के चलने से सड़कें खराब हों और पुलों की निरर्थक मरम्मत करनी पड़े।
इस दिन देश की राजधानी में नेशनल माॅल पर आधुनिकतम हथियारों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके लिए बड़े स्तर पर बंदोबस्त शुरू हो चुके हैं। ट्रम्प ने प्रारंभ में देश के होनहार सीनियर जवानों और अधिकारियों की परेड कराने का भी निर्णय लिया था। बाद में इस प्रस्ताव को टाल दिया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी जनता इस दिन सार्वजनिक अवकाश होने पर सायं काल अमूमन खुले मैदान, डिस्ट्रिक्ट पार्क और खुले रोज बाउल स्टेडियम में आतिशबाज़ी का आनंद लेती है, डीजे पर मस्ती में नाच करती है और देश-विदेश के चारों ओर लगे खाने-पीने के स्टॉल पर भोजन का आनंद उठाती है। आतिशबाजी का प्रबंध सिटी काउंसिल की ओर से किया जाता है, जिस पर प्रति वर्ष अरबों डॉलर खर्च होता है।