अमेरिका : ओरेगोन प्रांत के जंगलों में भयावह आग, तीन लाख एकड़ जमीन चपेट में

0

वॉशिंगटन, 20 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के ओरेगोन प्रांत के जंगलों में आग लगने से तीन लाख एकड़ जमीन आग की चपेट में आ चुकी है। इस कारण लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। ओरेगन प्रांत के इतिहास में यह सबसे भयानक अग्नि दुर्घटना है।

बीबीसी के अनुसार 6 जुलाई से अब तक यह आग लॉस एंजेल्स शहर के बड़े क्षेत्र को झुलसा चुकी है। यह आग गर्मी के कारण 13 राज्यों में फैल गई है। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के कम से कम 2000 लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। अब तक कम से कम 160 घर और इमारतें नष्ट हो गई हैं।

ऑपरेशन सेक्शन चीफ जॉन फ्लैनिगन ने बताया कि मौसम हमारे खिलाफ है, अभी और हवाएं अस्थिर होंगी जो तेज गर्मी को बढ़ाएगी। क्लैमथ फॉल्स और रेडमंड सहित कई शहरों में निवासियों के लिए दो निकासी केंद्र स्थापित किए गए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *