चीन के साथ प्रथम चरण के समझौता से अमेरिकी निर्यात दोगुना बढ़ेगा : लाइटहाइजर

0

समझौता का मसौदा तैयार हो चुका है और अब इसके अनुवाद और इसमें संशोधन की जरूरत है।



वाशिंगटन, 16 दिसम्बर (हि.स.)। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि लाइटहाइजर ने रविवार को कहा कि अमेरिका और चीन के बीच प्रथम चरण के समझौता होने से दो सालों में देश का निर्यात दोगुना हो जाएगा। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

उन्होंने सीबीएस चैनल पर एक कार्यक्रम में कहा कि समझौता का मसौदा तैयार हो चुका है और अब इसके अनुवाद और इसमें संशोधन की जरूरत है।

विदित हो कि इस करार की घोषणा शुक्रवार को की गई जिसे ढाई साल के प्रयास के बाद तैयार किया गया है। इस दौरान अमेरिका और चीन के बीच कई बार वार्ता भी हुई है। समझौते के अनुरूप वाशिंगटन चीनी वस्तुओं पर से शुल्क कम करेगा और बदले में चीन दो साल में दो सौ अरब मूल्य के  अमेरिकी कृषि उत्पाद एवं ऊर्जा उत्पाद खरीदेगा।

समझौता में चीन ने यह भी संकल्प लिया है कि वह अमेरिकी बौद्धिक संपदा की रक्षा  करेगा और अमेरिकी प्रोद्योगिकी का चीनी फर्म को हस्तांतरित नहीं करेगा। साथ ही चीनी वित्तीय बाजार को अमेरिकी कंपनियों के लिए खोलेगा और अपनी मुद्रा यूआन में हेराफेरी नहीं करेगा।

हालांकि समझौता पर हस्ताक्षर होना अभी बाकी है और इसकी तिथि भी तय नहीं हुई है, लेकिन जापान को छोड़कर एशियाई शेयर बाजार आठ महीने में सोमवार को उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *