श्रीलंका ने की जांच की मांग, श्रीलंका के झंडे को पायदान में किया प्रयोग अमेजॉन ने

0

कोलंबो, 13 मार्च (हि.स.)। चीन में ऑनलाइन शॉपिंग अमेजॉन पर पायदान में श्रीलंका के झंडे को प्रयोग करने पर श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने जांच की मांग की है।

सोशल मीडिया पर जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेजॉन की वेबसाइट पर श्रीलंका के झंडे वाला पायदान बेचा जा रहा था। विदेश सचिव एडमिरल जयंत कोलंबेज से बीजिंग में स्थित श्रीलंका के दूतावास को कहा है कि उस उत्पाद के निर्माता से संपर्क किया जाए। इस घटना को लेकर कोलंबों स्थित चीनी दूतावास का ध्यान भी आकृष्ट कराया गया है।

इसके अलावा वॉशिंगटन स्थित श्रीलंका के दूतावास को भी एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म अमेजॉन के साथ इस मामले को उठाने के लिए कहा गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *