अमरनाथ यात्रा पर आएं तीर्थ यात्री बिना किसी डर के : आईजीपी कश्मीर
श्रीनगर, 22 मार्च (हि.स.)। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर रेंज विजय कुमार ने सोमवार को कहा कि इस वर्ष के दौरान अमरनाथ यात्रा किसी भी घटना से मुक्त होगी। सीसीटीवी, ड्रोन अमरनाथ यात्रा के वाहनों की निगरानी करेंगे और यात्रा मार्गों पर सुरक्षाबलों की चौबीसों घंटे नजर रहेगी। उन्होंने तीर्थ यात्रियों से बिना किसी डर के यात्रा पर आने का आह्वान किया है।
पीसीआर श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में कश्मीर रेंज के आईजीपी ने कहा कि आतंकवादियों व शरारती तत्वों से बचाये रखने के लिए सीसीटीवी, ड्रोन अमरनाथ यात्रा के वाहनों की निगरानी करेंगे और यात्रा मार्गों पर सुरक्षाबलों की चौबीसों घंटे नजर रहेगी। आईजीपी ने कहा कि कश्मीर में स्टिकी बम का मिलना बेशक एक समस्या है लेकिन चिंताजनक नहीं है। हम इससे प्रभावी ढंग से निपटेंगे और शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर सुरक्षाबलों की गश्त लगातार रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी तीर्थयात्री वाहन को नागरिक वाहनों के साथ घुलने-मिलने की अनुमति नहीं होगी। सभी मार्गों पर तीर्थयात्रियों के वाहनों के गुजरने का समय निर्धारित होगा। आईजीपी ने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षाबल प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन यात्रा से पहले मार्गों को साफ कर दिया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं होगा।
पवित्र अमरनाथ की यात्रा 28 जून से शुरू होगी। पिछले वर्ष कोरोना के चलते यह यात्रा स्थगित कर दी गई थी।