वरीयता के अधर पर होगा विधायकों को आवास का आवंटन :विजय सिन्हा

0

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के आवासन को लेकर की उच्च स्तरीय बैठकबिहार में विधायकों के लिए बनने हैं कुल 246 आवास, 190 पर काम हुआ है शुरू 



पटना, 04 जनवरी (हि.स.)।बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को सरकारी आवास मुहैया कराने को लेकर कवायद जारी है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधायक आवासन योजना से संबंधित एक उच्चस्तरीय बैठक की और अधिकारियों से इस मामले में विस्तृत जानकारी ली।

भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने इस योजना की वर्तमान स्थिति से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कुल 246 फ्लैट्स का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 190 पर काम शुरू कराया गया है। उनमें से लगभग 100 फ्लैट्स का स्ट्रक्चर पूरा हो गया है। साथ ही 62 फ्लैट्स में बहुत कम काम शेष रह गया है, जिसे 4 माह में पूरा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 3405 वर्गफीट है। पटना उच्च न्यायालय में इससे संबंधित मामला लंबित रहने के कारण कार्य फिलहाल स्थगित है। 5-6 स्कीम में विभाग एजेंसी को रिसाइन कर चुका है। 10 दिनो में अगर शेष कार्य के लिए टेंडर निकाला गया तो कार्य पूरा करने में लगभग साल भर समय लगेगा।

विधनसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी विधायकों को वरीयता के आधार पर आवास का आवंटन उनकी प्राथमिकता में है। इसलिए भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को निदेश दिया कि जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर इस योजना का कार्य प्रारंभ करें। जिन 62 फ्लैट्स में बहुत कम काम शेष रह गया है, उसे भवन निर्माण विभाग यथाशीघ्र तैयार कर सभा सचिवालय को प्राप्त कराये, ताकि सदस्यों को आवास आवंटित किया जा सके। साथ ही उन्होंने जितने विधान पार्षदों को नया आवास आवंटित कर दिया गया है, उनके पहले वाले रिक्त आवास को विधानसभा पुल में आवंटित करने का निदेश दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र की अवधि में सदस्यों के साथ आने वाले उनके निजी सहायकों, चालकों और अंगरक्षकों के लिए बिहार विधानमंडल परिसर स्थित अमर ज्योति के सामने वाले मैदान में स्थायी शौचालय, पीने के पानी की आपूर्ति करने संबंधी व्यवस्था करने का निदेश दिया है। इसके लिए सत्रावधि में अस्थायी कैंटीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेष नारायण सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी तथा भवन निर्माण विभाग के विशेष सचिव, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, केन्द्रीय प्रमंडल-2 सहित बिहार विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह एवं सभा सचिवालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *