अमेरिका में पहली बार सभी 50 राज्य आपदाग्रस्त घोषित
वाशिंगटन 12 अप्रैल (हिस): अमेरिका में कोरोना संक्रमित मामले पाँच लाख से ऊपर चले गए हैं। इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को देश के सभी पच्चास राज्यों में बड़ी आपदा स्थिति की घोषणा कर दी है। यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से देश भर में एक साथ आपदा स्थिति घोषित किए जाने का पहला मौक़ा है। व्योमिंग राज्य के गवर्नर ने गुरुवार को ट्रम्प को एक पत्र लिख कर बड़ी आपदा घोषित किए जाने का आग्रह किया था। इस राज्य में पहली बार दो सौ नए मामले सामने आए थे। व्योमिंग को आपदा स्टेट घोषित किए जाने पर संघीय मदद मिलना शुरू हो जाएगी।
अमेरिका में शनिवार दोपहर तक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 5,19,453 तक पहुँच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 20071 हो चुकी है। कोरोना से मृतकों की यह संख्या दुनिया में किसी भी देश इटली और स्पेन से अधिक हो गई है। इसी तरह दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से पौने दो लाख लोग पीड़ित हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोग जानें गँवा चुके है।