सभी घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध 14 अप्रैल तक बढ़ाया गया

0

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घरेलू उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इससे पहले डीजीसीए ने घरेलू उड़ानों पर 31 मार्च तक रोक लगाने का फैसला लिया था।

डीजीसीए के उप महानिदेशक सुनील कुमार ने इस संबंध में शुक्रवार को पत्र जारी करते हुए कहा कि 19 मार्च को जारी किए गए सर्कुलर के तहत ही अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल विमान सेवा 14 अप्रैल 2020 शाम 6.30 बजे तक बंद रहेगी लेकिन इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों की उड़ानें जारी रहेंगी। उन्होंने 27 मार्च को जारी परिपत्र में कहा कि घरेलू विमान के लिए पहले के निलंबन को “14 अप्रैल, 2020 को 23:59 बजे तक” बढ़ाया जा रहा है। घरेलू उड़ानें, जो पहले 31 मार्च तक निलंबित थीं, अब 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी। प्रारंभिक घोषणा 23 मार्च को की गई थी, जिसमें घरेलू उड़ान को 25 मार्च से रोक दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 19 मार्च को डीजीसीए ने 14 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करने का फैसला किया था। भारत में विदेश से आए लोगों में ही कोरोना वायरस के लक्षण दिखे और इनके द्वारा ही दूसरे लोगों में फैला, इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *