दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 से उड़ान भरेंगे सभी विमान: डायल

0

नई दिल्ली, 23 मई (हि.स.)। देश भर में सोमवार यानी 25 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होने वाली घरेलू हवाई यात्रा के लिए शनिवार को इंदिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) की संचालक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने घोषित किया है कि सभी विमानों का संचालन टर्मिनल-3 से ही होगा । यह टर्मिनल आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए प्रयोग किया जाता है । आमतौर पर अधिकांस घरेलू उड़ानें टर्मिनल 1 और 2 से संचालित होती हैं ।

डायल ने शनिवार दोपहर ट्वीट कर कहा कि सभी उड़ानें आईजीआई के टर्मिनल 3 से संचालित होंगी।  घरेलू उड़ानों के लिए टर्मिनल-3 को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। इन तैयारियों को लेकर अधिकारियों की टीम ने एयरपोर्ट का दौरा कर इस पर संतोष जताया है। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर संक्रमण से बचाने के लिए स्वच्छता पर खासा जोर दिया जा रहा है ।
डायल ने कहा कि कोरोना वायरस को मारने के लिए पराबैंगनी किरण पर आधारित यूवी टनल और टर्मिनल की सतह पर यूवी टावर स्थापित किए गए हैं । यूवी टनल से गुजरने के बाद यात्रियों के बैग संक्रमण मुक्त हो जाएंगे । इसके अलावा ट्रॉली और ट्रे से कोरोना वायरस खत्म करने के लिए यूवी उपकरण का प्रयोग किया जा रहा है। जूतों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर मैट की व्यवस्था की गई है ।
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और वैश्विक कोरोनवायरस महामारी के मद्देनजर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात को रद्द करने से पहले यहां से प्रतिदिन औसतन 1,500 उड़ानों का संचालन किया जाता रहा है ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *