बिहार में विस्फोटक हुआ कोरोना का कहर

0

बिहार में विस्फोटक बना कोरोना का संक्रमण, एक ही दिन में 134 नए संक्रमित मरीज आए सामने

बीएमपी-14 में फिर मिले छह संक्रमित जवान, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 830



पटना, 12 मई (हि.स.) ।  बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर अब विस्फोटक रूप लेने लगा है। प्रवासी मजदूरों के संक्रमित होकर घर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को बिहार में कोरोना से संक्रमित कुल 134 नए मरीजों के सामने आने के बाद अब यह सुनिश्चित होने लगा है कि बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण समुदाय में फैलने लगा है। मंगलवार को राज्य में एक ही दिन में 134 कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद लॉकडाउन के खत्म होने का इन्तजार अब और अधिक लम्बा होता दिखने लगा है। कुल 134 नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 830 हो गई है।

पटना स्थित बीएमपी-14 में अबतक कुल 20 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। मंगलवार को 7 नए मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मंगलवार को चौथी अपडेट जारी की गई है। इस नए अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों में मंगलवार को कुल 134 नए मरीज मिले हैं। इनमें पटना से 6 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा पश्चिमी चंपारण 14, खगड़िया से 14, मुजफ्फरपुर से तीन, औरंगाबाद से दो, अरवल, भोजपुर, सुपौल, कटिहार, बांका से एक-एक, मधुबनी से चार, औरंगाबाद से दो, रोहतास से 12, गोपालगंज से दो, भागलपुर से एक व सिवान से दो मामले सामने आए हैं। देश के अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के वापस बिहार लौटने की गति ने यहाँ कोरोना के कहर की रफ़्तार बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के 18 अलग-अलग जिलों से कोरोना संक्रमण के कुल 34 मामले सामने आये हैं। पटना में बीएमपी-14 के छह जवानों के साथ बेलछी से भी 30 साल के एक अन्य शख्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। खगड़िया के अलौली में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। अलौली से कोरोना के कुल नौ मामले सामने आए हैं, जबकि रोहतास के चेनारी से भी पांच मामले सामने आए हैं। मधुबनी के खुटौना से दो नए केस सामने आए हैं, जबकि रोहतास के कोचस से तीन और संझौली से दो मामले सामने आए हैं। कोरोना के 34 नए केस में से दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि बाकी 32 लोग पुरुष हैं। गोपालगंज के हथुआ और पचदेवरी से एक एक मामला सामने आया है, जबकि भागलपुर के रंगरा और सीवान के आंदर में भी एक-एक केस पाए गए है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की भी जानकारी दी गई है कि सूबे में अबतक कुल 383 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि राज्य में छह लोगों की कोरोना से मौत  मौत हो चुकी है। मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढ़ी, सासाराम और पटना के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हुई है। मई महीने में बिहार के अंदर कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं। इस महीने राज्य में अबतक चार लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *