अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने भेजे ड्रोन से हथियार

0

अखनूर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी भी बढ़ा दी गई



अखनूर, 22 सितम्बर (हि.स.)। जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अखनूर सेक्टर में मंगलवार सुबह ड्रोन से हथियार भेजे गए। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात पुलिस के जवानों ने ड्रोन को देखा और इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान अखनूर के सोहल गांव में पुलिस ने दो एके 47 राइफल, दो पिस्तौल, एक स्टार पिस्तौल, तीन एके मैगजीन और 90 राउंड बरामद किये।
अखनूर सेक्टर में हथियार मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना की 9 पैरा और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। सभी हथियारों को फिलहाल अखनूर पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि पाकिस्तान से यह हथियार किसके लिए भेजे गए हैं। इस दौरान अखनूर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी भी बढ़ा दी गई हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *