भाजपा को वोट देने की बात कही तो सपाई गुण्डों ने सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी : केशव प्रसाद माैर्य

0
5a456496582af6966880c7d10baee35e_1591382558

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने करहल में दलित समाज की बेटी की हत्या पर विपक्ष पर निशाना साधा है। उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का पीडीए जनता को गुमराह करने का फर्जी खेल है। करहल में गरीब दलित समाज की बेटी ने सिर्फ भाजपा को वोट देने की बात कही तो सपा के गुंडों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। यह नृशंस घटना पूरे यूपी को झकझोरने वाली है।

 

अगर इन अपराधियों को सपा मुखिया का संरक्षण और उनसे गहरा रिश्ता न होता, तो बेटी आज ज़िंदा और सुरक्षित होती। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 से लगातार पराजय झेलने के बाद, 2024 के लोकसभा चुनाव में जब आपकी सीटों में थोड़ा इज़ाफा हुआ, तो आपने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिए। जिन दलितों और पिछड़ों के समर्थन से आपकी स्थिति सुधरी, उन्हीं को गाजर-मूली समझने की आपकी मानसिकता न पहले बदली थी और न अब बदली है। अखिलेश यादव पीडीए के झूठे वादों और बहानों से जनता को गुमराह करना अब संभव नहीं। आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका है। अब सपा को पिछड़े दलित यूपी में एकजुट होकर सफा कर देंगे ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *