बसपा से निष्कासित पूर्व मंत्री रामप्रसाद ने सपा का दामन थामा

0

उनको बसपा से 23 नवम्बर, 2019 को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।



लखनऊ, 20 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विचारों से प्रभावित होकर बसपा सरकार में मंत्री रहे रामप्रसाद चौधरी ने सपा का दामन थाम लिया है। उनको बसपा से 23 नवम्बर, 2019 को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
रामप्रसाद चौधरी जिला बस्ती के कप्तानगंज विधानसभा सीट से पांच बार विधायक, एक बार खलीलाबाद लोकसभा सीट से सांसद और बसपा सरकार में पंचायती राज और खाद्य व रसद मंत्री रहे हैं। सोमवार को वह गृह जनपद बस्ती से लखनऊ आकर सपा कार्यालय में अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करेंगे। पार्टी कार्यालय में चौधरी के स्वागत के लिए मंच तैयार किया गया है। मंच पर सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत कई बड़े नेताओं के आने का अनुमान है। इस दौरान चौधरी के कुछ समर्थक भी सपा में शामिल हो सकते हैं, जिसमें पूर्व सांसद अरविंद चौधरी, तीन पूर्व विधायक दूधराम, राजेन्द्र चौधरी, नंदू चौधरी, पूर्व विधानसभा उम्मीदवार विपिन शुक्ला शामिल हैं।

बस्ती से चौधरी के लखनऊ आते समय बीच में दो टोल प्लाजा भी पार करने पड़ते हैं। इन दोनों प्लाजा पर करीब दो हजार वाहनों के टोल भर दिए गए हैं, जिससे चौधरी के साथ आने वाले वाहनों को टोल पर रुकना न पड़े। वे सीधे लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर ही रुकें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *