आकाश चोपड़ा ने शारजाह की पिच को लेकर जताई चिंता,कहा-अब शायद यहां बड़े स्कोर न बने
नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने शारजाह की पिच को स्पिनरों के अनुकूल बताते हुए कहा कि अब शायद यहां बड़े स्कोर न बने।
आकाश ने सोशल साइट्स कू पर लिखा,”शारजाह की पिच थोड़ी चिंता की बात है…उम्मीद थी कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, यह टर्न लेना शुरू करेगा। लेकिन कल हमने पिच पर जो टर्न देखा, वह पिच के जल्दी बिगड़ने का संकेत देता है …शायद यहां अब बड़े स्कोर न बने।”
बता दें कि शारजाह की इस पिच पर शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच मैच खेला गया।
इस मैच में आरसीबी की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। आरसीबी को देवदत्त पडीक्कल (70) और कप्तान विराट कोहली (53) ने अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। लेकिन नौंवें ओवर के बाद विकेट धीमा हो गया और एक समय 200 रनों के पास जाती दिख रही आरसीबी की टीम 156 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।