पटना,16 अगस्त ( हि.स.) । पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में थाना के लदमा गांव में मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के आवास पर पुलिस ने शुक्रवार तड़के छापा मार कर एक एके 47 , हैंड ग्रेनेड तथा 23 राउंड कारतूस बरामद किया ।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने यहां बताया कि एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अनन्त सिंह के आवास पर छापा मारा । उन्होंने बताया कि अनंत सिंह के आवास के आस पास भी छापेमारी की गई । अनन्त सिंह के आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक के आवास से बरामद हथियारों की जांच एनआईए और एसटीएफ की टीम करेगी।
उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुई छापेमारी की वीडियोग्राफी भी की गई है । इस बीच अपने पैतृक आवास को तोड़े जाने के अनंत सिंह के आरोप को पुलिस ने खारिज कर दिया।
सीएम से मिलेंगे न्याय की गुहार लगायेंगे, नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगे
विधायक अनंत सिंह के यहां अत्याधुनिक राइफल एके-47 मिलने के बाद उन्होंने कहा कि सीएम से मिलेंगे, न्याय की गुहार लगायेंगे, नहीं मिला तो आत्म हत्या कर लेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपनी फरियाद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे। उनसे न्याय की गुहार लगायेंगे, इसके बाद भी अगर न्याय नहीं मिला तो हम आत्महत्या कर लेंगे।
अनंत सिंह ने बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह पर आरोप लगाया कि वह अपने पिता के राजनीतिक प्रभाव का गलत प्रयोग कर रही हैं। उन्होंने ललन सिंह पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है। सरकार चाहती है कि मुझे इतना परेशान किया जाए कि मैं चुनाव लड़ने लायक नहीं रहूं। पुलिस 2020 में होने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर यह सब कर रही है। लेकिन, अब बहुत हो गया। अपने ऊपर होने वाले अत्याचार के खिलाफ मैं शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलूंगा और उन्हें पूरी स्थिति की जानकारी देंगे। वे भी अगर मेरी बात नहीं सुनेंगे तो हम ऊपरी कोर्ट में अपनी गुहार लगायेंगे। अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम आत्महत्या कर लेंगे।
अनंत सिंह ने कहा कि जदयू नेता आरसीपी सिंह के कहने पर उनकी बेटी लिपि सिंह मेरे खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लिपि सिंह बाढ़ में एएसपी हैं। अनंत सिंह ने बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह पर आरोप लगाया कि वे जब से एएसपी बनी हैं , तब से मेरे खिलाफ अपना अभियान चला रखा है। पहले मेरे लोगों को गलत तरीके से फंसाया गया ,अब मुझे फंसाया जा रहा है। बताते चलें कि बाढ़ पुलिस ने अनंत सिंह के घर पर शुक्रवार की सुबह छापेमारी की । उनके घर से बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं।