अजीत जोगी की हालत 72 घंटों के बाद भी नाज़ुक, ऑडियो थेरेपी के ज़रिये ब्रेन को एक्टिव किये जाने की प्रक्रिया शुरू
रायपुर ,12 मई (हि .स.)। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में अभी जारी है, हालांकि उनकी हालत 72 घंटों बाद भी नाज़ुक बनी हुई हैं। श्री जोगी अभी कोमा में है। उनके मस्तिष्क को छोड़कर सभी अंग सुचारू रूप से कार्य करने लगे हैं। किडनी, लीवर, हार्ट सभी सामान्य है , सिर्फ मस्तिष्क में सूजन आ जाने के कारण कोमा में चले गये है। अभी हालत चिंताजनक पर स्थिर बनी हुई है। चिकित्सकों ने पाया कि, अब तक दवाओं की कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया मस्तिष्क पर नहीं हो रही है। चिकित्सकों ने दवा और उपचार जारी रखते हुए श्री जोगी का आज फिर परीक्षण करने का निर्णय लिया है। डॉक्टरों ने अब ऑडियो थेरेपी के ज़रिये उनके ब्रेन को एक्टिव किये जाने की प्रक्रिया शुरू की है।
ऑडियो थेरेपी की इस प्रक्रिया के तहत अजीत जोगी को इयरफ़ोन के माध्यम से उनके पसंदीदा गाने सुनाये जा रहे हैं। अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उनको दिए जाने वाली दवाइयों के डोज़ को धीरे -धीरे कम किया जा रहा है। फ़िलहाल जोगी वेंटिलेटर पर हैं ।
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूरभाष में रेणु जोगी एवं अमित जोगी से चर्चा कर उनका हालचाल पूछा और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इसी कड़ी में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उईके अस्पताल में आकर जोगी परिवार से भेंट कर चुके हैं । वहींं रायपुर लोकसभा के पूर्व सांसद एवं राज्यपाल रमेश बैस ने फोन कर श्री जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, लाभ चंद बाफना, भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राज्यसभा सदस्य फूलो देवी नेताम, गुरुमुख सिंह होरा, सुभाष धुप्पड़, सूरज निर्मलकर आदि अस्पताल में आकर रेणु जोगी व अमित जोगी से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सोनिया गांधी के निज सचिव माधवन, देश के रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी फोन कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय , जोगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय जाप कर रहे है।