अजीत डोभाल अनंतनाग के बाद पहुंचे पुलवामा, लोगों के दिल का हाल जाना

0

कश्मीर घाटी में भी जल्द लैंडलाइन व मोबाइल वॉइस कॉल सुविधाएं होंगी बहाल



श्रीनगर, 10 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कश्मीर घाटी में शनिवार को पांचवां दिन है। डोभाल आज अनंतनाग के बाद पुलवामा पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और लोगों के दिल का हाल जाना। अजीत ने लोगों को आश्वासन दिलाया कि घाटी में जल्द ही अमन और शान्ति का माहौल होगा। इस सबके बीच शनिवार को पुलवामा में धारा 144 में ढील दी गई है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में भी धारा 144 में छूट दी गई है और जल्द ही लैंडलाइन व मोबाइल वॉइस कॉल सुविधाएं बहाल कर दी जाएंगी जबकि इंटरनेट सेवा पर फिलहाल रोक जारी रहेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अनंतनाग में ईद की तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे और स्थानीय लोगों व बच्चों से मुलाकात की। अजीत डोभाल भेड़ मंडी भी गए। अजीत ने लोगों को समझाया कि राज्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए फैसलों से कैसे स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा में सुधार कर लोगों के जीवन को आसान बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीर घाटी में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के साथ ही लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश बना दिया है जिसके चलते कारगिल में लगातार विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर करगिल में धारा 144 लगा दी गई थी जिसमें शनिवार को छूट दी गई ताकि लोग ईद की खरीददारी कर सकें। ईद से पहले करगिल में भी अमन और शान्ति की वापसी होती दिखाई दे रही है। शनिवार को करगिल में प्रतिबंधों में छूट के चलते हालात थोड़े सामान्य हुए। बाजारों में लोग ईद की खरीददारी करते नजर आए। करगिल में भी लागू धारा 144 में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने ईद के चलते विरोध प्रदर्शन रद्द कर दिया है। हालांकि इंटरनेट और मोबाइल सेवा पर अभी भी रोक जारी है।
जम्मू-कश्मीर के लोग शांतिपूर्ण माहौल में ईद का त्योहार मना सके इसके लिए राज्य प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *