रहाणे ने जताई एकदिवसीय टीम में वापसी की उम्मीद

0

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मैच 22 नवम्बर से खेला जाएगा।



इंदौर, 12 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने उम्मीद जताई है कि वह एकदिवसीय टीम में वापसी करेंगे। रहाणे नें मंगलवार को कहा कि यदि वह टेस्ट क्रिकेट में रन बनाते रहते हैं, तो वह समय दूर नहीं जब वह एकदिवसीय टीम में भी जगह बना लेंगे।

रहाणे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे सिर्फ टेस्ट मैचों में अच्छा खेलने और रन बनाने की जरूरत है और मुझे भरोसा है कि मैं एकदिवसीय टीम में भी वापस आ जाऊंगा। यदि  मैं टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए बढियां प्रदर्शन करूंगा तो मुझे यकीन है कि मैं एकदिवसीय टीम में वापस आऊंगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मैच 22 नवम्बर से खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के लिए पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच भी होगा।

रहाणे ने कहा, ‘‘मैं इसको लेकर काफी रोमांचित हूं। यह एक नयी चुनौती होगी। अभी पता नहीं कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी। यह मैच खेलने पर ही पता चलेगा। मैच से पहले दो तीन अभ्यास सत्र से हमें गुलाबी गेंद के बारे में सही तरीके से पता चल जाएगा कि यह कितनी स्विंग करती है और सत्र दर सत्र उसमें क्या बदलाव आते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गेंद को देर से और शरीर के पास जाकर खेलना महत्वपूर्ण होगा। मुझे नहीं लगता कि हमें गुलाबी गेंद से तालमेल बिठाने में ज्यादा दिक्कत आनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हमारे पास गुलाबी गेंद के साथ दो अभ्यास सत्र थे। एक दिन के दौरान और दूसरा रात के दौरान। मेरे लिए, यह रोमांचक था क्योंकि गुलाबी गेंद से खेलना पूरी तरह से अलग है। हमारा लक्ष्य यह देखना था कि गेंद से कैसा व्यवहार होता है। लेकिन फिलहाल अभी हमारा ध्यान इंदौर टेस्ट पर है।

उन्होंने कहा कि आपको एक समय में एक मैच के बारे में सोचना होगा। यहां तक कि गेंदबाजों के लिए भी गुलाबी गेंद से खेलना अलग बात है। एनसीए में शमी और जडेजा थे। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमें वर्तमान में बने रहना होगा।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच यहां 14 नवम्बर को खेला जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *