नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा है कि आज के समय में तकनीक और वित्तीय संसाधन दुनिया की राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं। इन दोनों में आगे रहने वाले ही जीत हासिल करेंगे। इन दोनों में भी तकनीक के लिहाज से आगे रहने वाले देश को लाभ मिलेगा।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) में 41वें निदेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए डोभाल ने कहा कि सामरिक दृष्टिकोण से इस खेल में जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि दूसरे नंबर पर आने वाले को कुछ नहीं मिलता है। इसका अर्थ है कि आप अपने प्रतिस्पर्धी से आगे हैं या फिर नहीं हैं। हमें ऐसी तकनीक की पहचान करनी होगी, जो अन्यों से बेहतर है ।
डोभाल ने कहा कि आज के समय देश की सुरक्षा को सबसे ज्यादा खतरा है और आने वाले समय में यह बढ़ेगा। भारत रक्षा संबंधित तकनीक के मामले में अन्य देशों से पीछे चल रहा है और पीछे रहने वाले को कुछ नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि बेहतर तैयार सेना हमेशा आगे बढ़कर कार्रवाई करती है और मानव के भविष्य को तय करती है।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख विपिन रावत भी मौजूद थे।