केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों के सचिवों को लिखा पत्र, मेडिकल सुविधाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

0

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिव को फिर खबरदार किया है। अजय भल्ला ने सभी राज्यों के सचिव को पत्र लिखकर मेडिकल सुविधाओं को परस्पर रखने को सुनिश्चित करने के लिए कहा है ताकि कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों में किसी प्रकार से मेडिकल सुविधाओं में कोई कमी ना हो इसका ध्यान रखने को लेकर सभी मुख्य सचिवों को लिखा पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने राज्यों के मुख्य सचिवों को चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कार्यों को बिना रुकावट के सुचारू रखने को सुनिश्चित करने को कहा है। इस दौरान निर्देशित किया है कि चिकित्सा पेशेवरों, पैरामेडिक्स, स्वच्छता कर्मियों और एम्बुलेंसों को सुचारू रूप से चलाने तथा सभी मेडिकल स्टाफ के साथ निजी क्लीनिकों को खोलना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी कोशिशों से अंतरराज्जीय स्तर पर लोगों को लाभ मिलेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *