बेटी से मिला मुंबई एटीएस को लकड़ावाला का सुराग

0

नेपाल के रास्ते पटना आया था डी कंपनी का मोस्टवांटेड-बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप में पहले ही मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गई थी एजाज की बेटी सोनिया



पटना, 09 जनवरी (हि.स.)। ऐसा नहीं है कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टर माइंड दाउद इब्राहिम का कभी शागिर्द रहा एजाज युसूफ लकड़ावाला पटना में पिछले काफी दिनों से रह रहा था, बल्कि वह मंगलवार को नेपाल से पटना पहुंचा था। भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी उसका नेपाल से ही पीछा कर रही थी। एजाज के पटना पहुंचते ही ख़ुफ़िया एजेंसी ने इसकी सूचना मुंबई क्राइम ब्रांच को दी। तब मुंबई क्राइम ब्रांच ने बिहार पुलिस से सम्पर्क साधा और उसकी एक टीम बुधवार की सुबह ही पटना पहुंचकर पटना पुलिस के साथ जक्कनपुर स्थित उसके ठिकाने की निगरानी कर रही थी।

ख़ुफ़िया सूत्रों के अनुसार एजाज के नेपाल में छुपे होने की जानकारी आईबी को एजाज लकड़ावाला की बेटी सोनिया लकड़ावाला ने ही मुंबई क्राइम ब्रांच को पूछताछ में दी थी। दरअसल मुंबई क्राइम ब्रांच ने एजाज की बेटी सोनिया को मुंबई के एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप में विगत 28 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। बेटी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही एजाज लकड़ावाला नेपाल के रास्ते पटना आया था और वह यहां से एक-दो दिनों में निकलने वाला था।
उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस के आग्रह पर इंटरपोल ने भी एजाज लकड़ावाला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा था। सूत्रों की माने तो नेपाल की राजधानी काठमांडू से ही आईबी की एक टीम एजाज का पीछा कर रही थी और उसकी हर गतिविधि पर नजर रख रही थी। उसके पटना पहुंचने के बाद भी ख़ुफ़िया एजेंसी की एक टीम पटना के जक्कनपुर में उस मकान पर निगाह रख रही थी। जहां लकड़ावाला रुका हुआ था। उसकी गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें दाउद इब्राहिम के एक और शागिर्द छोटा शकील का मोबाइल नंबर मिला। साथ ही उसकी जांच में यह भी पता चला कि एजाज बैंकॉक और कनाडा में रहते हुए भी छोटा शकील के सम्पर्क में था।
एसटीएफ के डीआईजी विनय कुमार ने निभाई बड़ी भूमिका
आईबी को जैसे ही यह सूचना मिली कि एजाज लकड़ावाला नेपाल से पटना के लिए निकला है तो आईबी की टीम ने एसटीएफ के डीआईजी विनय कुमार से सम्पर्क साधा। एजाज की गिफ्तारी में विनय कुमार की भी बड़ी भूमिका रही है। विनय कुमार से आईबी की टीम ने पहले भी मोस्ट वांटेड आतंकी यासीन भटकल की गिफ्तारी में मदद मांगी थी। तब विनय कुमार पूर्वी चंपारण के एसपी हुआ करते थे। यासीन को भी आईबी की टीम ने नेपाल के पोखरा से पकड़ा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *