उच्चतर शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की संख्या में निरंतर इजाफा

0

सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 0.8 प्रतिशत स्टूडेंट और 90 विश्वविद्यालय भी बढ़े



नई दिल्ली, 22 सितम्बर (हि.स.)। उच्चतर शिक्षा के लिए विगत कई वर्षों से विद्यार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है और इस बात की तस्दीक हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट (2018-19) भी कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक विगत शैक्षणिक वर्ष के मुकाबले इस वर्ष विद्यार्थियों की संख्या में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सर्वाधिक छात्र नामांकन के मामले में उत्तर प्रदेश इस बार भी पहले स्थान पर है। इसके बाद क्रमशः महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु का स्थान है।

उच्च शिक्षा में अखिल भारतीय सर्वेक्षण (एआईएसएचई) 2018-19  रिपोर्ट के अनुसार  भारत में उच्चतर शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) 2017-18  में 25.8 से बढ़कर 2018-19  में 26.3 हो गया जबकि निरपेक्ष रूप से नामांकन 3.66  करोड़ से बढ़कर 3.74 करोड़ छात्रों का हो गया। रिपोर्ट में उच्चतर शिक्षा में कुल नामांकन 37.4 मिलियन अनुमानित है, जिसमें 19.2 मिलियन लड़के और 18.2 मिलियन लड़कियां हैं। कुल नामांकन का 48.6 प्रतिशत लड़कियां हैं। अनुसूचित जाति (एससी) के लिए जीईआर में 21.8  प्रतिशत से 23 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 15.9 से 17.2 तक की वृद्धि दर्ज की गई है।

जहां तक विश्वविद्यालयों की संख्या में वृद्धि का सवाल है तो 2017-18 की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में विश्वविद्यालयों की संख्या 903 थी जो 2018-19 में बढ़कर 993 हो गई। कुल उच्चतर शिक्षा संस्थानों का आंकड़ा 49,964 से बढ़कर 51,649 हो गया हैं। इसमें एआईएसएचई बेव पोर्टल पर 993 विश्वविद्यालय, 39,931 कॉलेज और 10725 स्टैंड-अलोन संस्थान दर्ज हैं।

सर्वेक्षण ने देश के सभी उच्च अध्ययन संस्थानों को कवर किया, जो एआईएसएचई कोड के साथ पंजीकृत हैं। संस्थानों को विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्टैंड-अलोन संस्थान की तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। सर्वेक्षण में लगभग 962 विश्वविद्यालयों, 38179 कॉलेजों और 9190 स्टैंड-अलोन संस्थानों ने भाग लिया।

सर्वेक्षण ने संकेत दिया  कि लगभग 79.8 प्रतिशत छात्र स्नातक स्तर के कार्यक्रम में नामांकित हैं। 1,69,170 छात्र पीएचडी में नामांकित हैं, जो कुल छात्र नामांकन का 0.5 प्रतिशत से कम है। देश भर में स्नातक पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक छात्र नामांकित हैं। छात्रों के 3,73,99,388 कुल नामांकन में से 2,98,29,075 छात्रों का एक बड़ा हिस्सा स्नातक कार्यक्रमों में नामांकित है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 79.8 प्रतिशत है। स्नातक पाठ्यक्रम के बाद, नामांकन के 10.8 प्रतिशत की दर के साथ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए उच्चतम नामांकन संख्या देखी गई, जो अनुमानित 40.42 लाख छात्रों के लिए आती है।

सर्वेक्षण के अनुसार, पीएचडी में पंजीकृत 1,69,170 छात्रों के अलावा एकीकृत पीएचडी में 3,880 छात्र नामांकित हैं। देश में महज 26.99 लाख छात्र डिप्लोमा स्तर पर नामांकित हैं, जो 7.2 प्रतिशत है। डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अधिकांश छात्र शिक्षक प्रशिक्षण, नर्सिंग और तकनीकी कार्यक्रमों में नामांकित हैं। हालांकि, केवल 1.62 लाख और 2.24 लाख छात्र क्रमशः सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा स्तरों में नामांकित हैं, जो प्रत्येक स्तर पर कुल शेयर का 0.44 प्रतिशत और 0.60 प्रतिशत है।

उच्च शिक्षा के लिए कुल नामांकन का अनुमान 37.4 मिलियन है, जिसमें 19.2 मिलियन पुरुष और 18.2 मिलियन महिलाएं शामिल हैं। महिलाएं कुल नामांकन संख्या का 48.6% हैं।

देश में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) 26.3 प्रतिशत है, जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष के बीच है। पुरुष आबादी के लिए जीईआर 26.3 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 26.4 प्रतिशत है। अनुसूचित जातियों के लिए, यह 23 प्रतिशत और अनुसूचित जनजातियों के लिए 26.2 प्रतिशत के राष्ट्रीय जीईआर की तुलना में 17.2 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

एआईएसएचई ने उन कार्यक्रमों को भी सूचीबद्ध किया है, जिन्होंने नामांकन की उच्चतम और सबसे छोटी संख्या दर्ज की है। कुल 10 कार्यक्रमों में छात्र नामांकन का सर्वेक्षण किया गया था, जो अपेक्षाकृत उच्च नामांकन के लिए जाने जाते हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, 93.49 लाख छात्रों पर बैचलर ऑफ आर्ट्स (बी.ए.) कार्यक्रम के लिए छात्र नामांकन सबसे अधिक था।

सबसे अधिक संख्या में छात्र कला (आर्ट) स्ट्रीम में नामांकित हैं। एआईएसएचई की रिपोर्ट के अनुसार आर्ट्स कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों की कुल संख्या 93.49 लाख है, जिनमें से 46.96 प्रतिशत पुरुष और 53.03 प्रतिशत महिलाएं हैं।

विज्ञान दूसरी प्रमुख स्ट्रीम थी, क्योंकि इसमें 47.13 लाख छात्रों का नामांकन दर्ज किया गया था, जिनमें से 49 प्रतिशत पुरुष और 51 प्रतिशत महिलाएं थीं। कॉमर्स 40.3 लाख नामांकित छात्रों के साथ तीसरी प्रमुख स्ट्रीम है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *