काबुल, 09 जुलाई (हि.स.)। अफगानिस्तान के उत्तर बागलान प्रांत की राजधानी पुले-खिमरी में सोमवार रात लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के ठिकाने पर हमला किया। इस हमले में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी प्रांतीय परिषद के डिप्टी शमशूल हक बरिकजाई ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक बरिकजाई ने बताया कि हवाई हमला तालिबानी आतंकियों के खिलाफ किया गया था। इस दौरान खतुब खिल गांव के एक ही परिवार के सात लोग मारे गए। मृतकों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि अधिकारी यह नहीं बता पाए कि हमला अफगान वायुसेना ने किया था या फिर नाटो समर्थित रेसोल्यूट सपोर्ट मिशन ने किया था। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।