जेवर हवाई अड्डे के विकास के लिए बोली आमंत्रित

0

जनपद गौतमबुद्ध नगर में जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण की सारी बाधाएं एक-एक कर दूर होती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (एनआईएएल) ने गुरुवार को जेवर हवाईअड्डा के विकास के लिए निविदा जारी कर वैश्विक कंपनियों से बोली आमंत्रित की है। 



नोएडा, 31 मई (हि.स)। जनपद गौतमबुद्ध नगर में जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण की सारी बाधाएं एक-एक कर दूर होती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (एनआईएएल) ने गुरुवार को जेवर हवाईअड्डा के विकास के लिए निविदा जारी कर वैश्विक कंपनियों से बोली आमंत्रित की है।
एनआईएएल के अधिकारियों के मुताबिक जेवर हवाई अड्डा के पूरी तरह से तैयार होने के बाद यह देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। इसे बनाने में करीब 15,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
एनआईएएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने लखनऊ में 28 मई को हुई बैठक में बोली दस्तावेज को मंजूरी दे दी। इस बोली को एनआईएएल ने गुरुवार को जारी किया और इसका ब्योरा उसकी वेबसाइट www.nialjewar.com (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनआईएएलजेवर डॉट कॉम) पर उपलब्ध है। पूरी परियोजना पर 15,754 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है और पहला चरण दो रनवे के साथ 1,300 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में पूरा किया जाएगा।
सिंह ने कहा कि बोली प्रति यात्री आधार पर उपलब्ध होगी। इसे एक चरण में पूरा किया जाएगा और निविदा को इस साल 29 नवम्बर को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास कार्य 2020 के शुरू में चालू होगा और पहला चरण 2023 तक पूरा होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *