चांदन वायु सेना रेंज में 75 पैरा सैनिकों ने आसमान से लगाई एक साथ छलांग
जैसलमेर, 15 अगस्त (हि.स.)। भारतीय वायु सेना ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को जैसलमेर के पास स्थित चांदन वायु सेना रेंज में शानदार स्काइडाइविंग का प्रदर्शन किया। भारत की आजादी के 75वें वर्ष की शुरुआत के प्रतीक के रूप में 75 पैरा सैनिकों द्वारा एक साथ स्काई डाइव लगाने वाले इस भव्य दृश्य को देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे।
वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिण पश्चिम वायु कमान एयर मार्शल संदीप सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। थल सेना, नौ सेना, वायु सेना तथा राज्य प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे। जैसलमेर स्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्रो ने भी इस प्रदर्शन को मंत्रमुग्ध होकर देखा। तीनों रक्षा सेनाओं, थल सेना, नौ सेना और वायु सेना से चुने हुए इन पैरा सैनिकों ने मिलकर एक साथ स्काइ डाइव किया और एकता और समन्वय दवारा सेनाओं की ताकत का प्रदर्शन कराया। पैरा जम्पर्स ने असामान्य कौशल के साहसिक प्रदर्शन एवं रोमांचक कारनामों से दर्शकों को अचंभित किया ।
एयर मार्शल संदीप सिंह ने कहा कि जैसलमेर इस प्रदर्शन के लिए उचित स्थान है क्योंकि जैसलमेर की यह भूमि भारत पाक युद्ध 1971 की लोंगेवाला की भीषण लड़ाई की साक्षी रही है। जिसमें भारतीय थल सेना की 23वीं पंजाब रेजिमेंट के जांबाज सिपाहियों और भारतीय वायु सेना के हंटर विमानों के पायलेट्स ने बहादुरी से पाकिस्तान टैंकों को नेस्तनाबूत कर दिया। उन्होंने यह भी कहा की स्काइ डाइविंग एक साहसिक कार्य है और इसके लिए अनुशासन की आवश्यकता होती है। उन्होंने पैरा जम्पर्स की सराहना करते हुए कहा कि पैरा जम्पर्स सशस्त्र बलों की वीर छवि को आगे बढ़ाने में और देश के युवाओं में साहसिक कार्यों के प्रति उत्साह बढ़ाकर उन्हें सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने के लिये प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।