राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता 400 के पास

0

सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली में वायु प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 270 और पीएम 10 का स्तर 405 दर्ज किया गया, जो क्रमश: ‘बेहद गंभीर’ व ‘बहुत खराब’ के श्रेणी में पाया गया।



नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस समय दोहरी मार का सामना करना पड़ा रहा है। एक कड़ाके की सर्दी से तो दूसरा वायु प्रदूषण से। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रलय के प्रोजेक्ट सफर (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी, वेदर फॅर कास्टिंग एंड रिसर्च) के अनुसार शनिवार को राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 420 दर्ज किया गया जोकि ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी के स्तर में आता है।

सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली में वायु प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 270 और पीएम 10 का स्तर 405 दर्ज किया गया, जो क्रमश: ‘बेहद गंभीर’ व ‘बहुत खराब’ के श्रेणी में पाया गया। वहीं अगर दिल्ली के दूसरे शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर के स्तर पर दर्ज किया गया। धीरपुर में 427, दिल्ली विश्वविद्यालय में 476, पूसा में 411,लोधी रोड में 433 और एयरपोर्ट में 404 दर्ज किया गया। इन सभी जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। वायु प्रदूषण की सबसे ज्यादा मार दिल्ली के चांदनी चौक वालों को पड़ी है। जहां पर पीएम 2.5 का स्तर 540 और पीएम 10 का स्तर 495 दर्ज किया गया है जोकि दोनों ही ‘बेहद’ गंभीर श्रेणी के स्तर दर्ज किया गया है।

सफर इंडिया के मुताबिक अब से तीन दिन बाद राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से थोड़ी कमी दर्ज होने की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान वायु प्रदूषण का ‘खराब श्रेणी’ में दर्ज किया जा सकता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *