एयर इंडिया अगले महा से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर नई उड़ानें शुरू करेगी

0

भारत सरकार के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया अगले महीने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर नई उड़ानें शुरू करेगी। 



नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)।भारत सरकार के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया अगले महीने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर नई उड़ानें शुरू करेगी।
एयर इंडिया ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि गर्मी की छुट्टी के दौरान सीटों की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर नई उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया गया है।
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि मुम्बई से दुबई और दुबई से मुम्बई मार्ग पर वह एक जून से साप्ताहिक आधार पर 3,500 अतिरिक्त सीटों की पेशकश करेगी। इसके अलावा वह दो जून से दिल्ली-दुबई-दिल्ली मार्ग पर भी सप्ताह में 3,500 अतिरिक्त सीटों की पेशकश करेगी।
एयर इंडिया के मुताबिक दिल्ली और मुम्बई से दुबई की यात्रा के लिए इकनॉमी क्लास में 7,777 रुपये (सभी कर शामिल) के किराए की पेशकश करेगी। एयर इंडिया की इस पेशकश का लाभ 31 जुलाई, 2019 तक यात्री ले सकते हैं।
घरेलू उड़ानों में एयर इंडिया पांच पांच जून से दिल्ली-बेंगलुरु-दिल्ली, दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली, चेन्नई-अहमदाबाद-चेन्नई और चेन्नई-कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर भी साप्ताहिक उड़ानों की संख्या बढ़ायेगी। दिल्ली-वडोदरा-दिल्ली और मुम्बई-विशाखापट्टनम-मुम्बई मार्ग पर भी साप्ताहिक उड़ानें बढ़ेंगी। जबकि भोपाल-पुणे-भोपाल मार्ग और वाराणसी-चेन्नई-वाराणसी मार्ग पर नई उड़ानें शुरू करेगी।
बयान में कहा गया है कि दिल्ली-भोपाल-दिल्ली मार्ग पर उड़ानों की संख्या 14 से बढ़ाकर 20 उड़ानें प्रति सप्ताह कर दी जाएंगी।  दिल्ली-रायपुर-दिल्ली मार्ग पर साप्ताहिक उड़ानों की संख्या मौजूदा के सात से बढ़ाकर 14 की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि  स्पाइस जेट ने भी बुधवार को ही मुम्बई को मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों के साथ जोड़ने वाली  20 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *