नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार एयर इंडिया के निजीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया को खरीदने के लिए अनेक लोग अपनी इच्छा जता चुके हैं।
पुरी ने गुरुवार को यहां एक कार्यशाला में संवाददताओं से कहा कि सरकार को एयरलाइन चलाने के व्यवसाय में नहीं होना चाहिए, बल्कि निजी क्षेत्र को एयरलाइनों को चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार एयर इंडिया के निजीकरण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और विमानन कंपनी शत-प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए खुली होनी चाहिए।
पुरी ने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश के लिए स्थापित वैकल्पिक तंत्र की पहली बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जल्द ही होगी। वित्तीय संकट से जूझ रही एयर इंडिया को घाटे से उबारने का एकमात्र विकल्प शत-प्रतिशत विनिवेश है। उन्होंने कहा कि सरकार एयरलाइन के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने और समयबद्ध तरीके से सर्वोत्तम संभव सौदा हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्प है।
कश्मीर में हवाई अड्डे पर सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने जा रहे हैं। भारत की विमान सेवा के लिए पाकिस्तान एयरस्पेस बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे मामले पर लगातार अपने सचिव और अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।