एयर इंडिया के पायलट पर लगा पर्स चोरी करने का आरोप, निलंबित
दरअसल एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक व कैप्टन रोहित भसीन पर सिडनी एयरपोर्ट की एक ड्यूटी फ्री दुकान से पर्स चुराने का आरोप लगा है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को रोहित भसीन को सिडनी एयरपोर्ट से स्थानीय समय के अनुसार 10.45 बजे फ्लाइट(AI301) दिल्ली के उड़ानी थी। इसके पहले वे एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री दुकान पर सामान लेने गए थे जहां उन पर पर्स चोरी का आरोप लगाया गया है। इसकी जानकारी जैसे ही एयर इंडिया को मिली उसने जांच बैठाते हुए रोहित भसीन को तुरंत निलंबित कर दिया।
नई दिल्ली, 23 जून(हि.स.)। एयर इंडिया ने रविवार को अपने एक कैप्टन को सिडनी एयरपोर्ट की एक दुकान से पर्स चोरी करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
दरअसल एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक व कैप्टन रोहित भसीन पर सिडनी एयरपोर्ट की एक ड्यूटी फ्री दुकान से पर्स चुराने का आरोप लगा है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को रोहित भसीन को सिडनी एयरपोर्ट से स्थानीय समय के अनुसार 10.45 बजे फ्लाइट(AI301) दिल्ली के उड़ानी थी। इसके पहले वे एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री दुकान पर सामान लेने गए थे जहां उन पर पर्स चोरी का आरोप लगाया गया है। इसकी जानकारी जैसे ही एयर इंडिया को मिली उसने जांच बैठाते हुए रोहित भसीन को तुरंत निलंबित कर दिया।
एयर इंडिया अपने कर्मचारियों के आचरण को लेकर काफी सख्त रहती है। साथ ही वह पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाती है।
मामले में रोहित भसीन का कहना है कि वे दुकान से सामान लेते हुए जल्दबाजी में पर्स का भुगतान करना भूल गए। फिलहाल एयर इंडिया परिसर में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और उनका पहचान पत्र भी जब्त कर लिया गया है। मामले एयर इंडिया जांच कर रही है।